बधैया बाजे आँगने में

बधैया बाजे आँगने में

आँगने में बधैया बाजे,
आँगने में बधैया बाजै।

चंद्रमुखी मृगनयनी अवध की,
तोड़त ताने रागने में,
बधैया बाजे आँगने में।

प्रेम भरी प्रमदागन नाचे,
नूपुर बाँधे पायने में,
बधैया बाजे आँगने में।

न्योछावर श्री राम लला जूं
नहिं कोऊ लाजत माँगने में,
बधैया बाजे आँगने में।

सियाअली यह कौतुक देखत,
बीती रजनी जागने में,
बधैया बाजे आँगने मे।।

बधैया बाजे आँगने में,
बधैया बाजे आँगने में।
भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)

Next Post Previous Post