जब हारे दिल से तू इसे भजन सुनाएगा

जब हारे दिल से तू इसे भजन सुनाएगा

जब हारे दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा,
तेरी आँखों का आँसू,
कतरा बह जाएगा,
नहीं देर लगाएगा,
लीले चढ़ आएगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारे दिल से तू,
जब हारे दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा।

ग़र बन जाए श्याम खिवैया,
पार वो आके रहती नैया,
मेरा श्याम कभी अपनी,
नैया ना डूबायेगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारे दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा।

सारे जग का एक ही द्वारा,
जिसपे लिखा हारे का सहारा,
जो शरण में आएगा,
उसको अपनाएगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारे दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा।

कोई नहीं है श्याम से बढ़ के,
श्याम बड़े है मेरे घर के,
परिवार ये छोटा सा,
बाबा ही संभालेगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारे दिल से तू,
इसे भजन सुनायेगा।

जो भी चाहो बोल के देखो,
दिल अपना यहाँ खोल के देखो,
माँगेगा सचिन जितना,
ज्यादा ही पाएगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारे दिल से तू,
इसे भजन सुनायेगा।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

हारे दिल से भजन सुनाएगा | श्याम जी का भावपूर्ण कर जाने वाला भजन - Abhishek k khirwal - Shyam Bhajan


ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Next Post Previous Post