बहुत प्यार करते हैं तुम्हे सांवरे
बहुत प्यार करते हैं तुम्हे सांवरे
खाटू की गलियों में खुशबू है तेरी,कहीं लग ना जाए नज़र श्याम मेरी,
क्यों सजते संवरते हो इतना सांवरे,
बहुत प्यार करते हैं तुम्हे सांवरे,
दया की नज़र हम पे,
कृपा की नज़र हम पे करो सांवरे,
बहुत प्यार करते हैं तुम्हे सांवरे।
पहली नज़र में दीवाना बनाया,
मुझे तुमने बाबा गले से लगाया,
कैसे करूँ तेरा शूकर सवाँरे,
बहुत प्यार करते हैं तुम्हे सांवरे।
सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो,
तुम एक बार खाटू आकर तो देखो,
जो चाहोगे तुम वो देगा सांवरे,
बहुत प्यार करते हैं तुम्हे सांवरे।
खाटू की गलियों में खुशबू है तेरी,
कहीं लग ना जाए नज़र श्याम मेरी,
क्यों सजते संवरते हो इतना सांवरे,
बहुत प्यार करते हैं तुम्हे सांवरे,
दया की नज़र हम पे,
कृपा की नज़र हम पे करो सांवरे,
बहुत प्यार करते हैं तुम्हे सांवरे।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
Sanware | Soulful Shyam Bhajan by Jitendra Patel | बहुत प्यार करते हैं तुम्हे सांवरे | Full HD Video
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।