हारे का तू है सहारा सांवरे भजन

हारे का तू है सहारा सांवरे भजन

हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे,
हारे का तू है सहारा साँवरे,
हमने भी तुझको पुकारा साँवरे।
नहीं और सहा जाए,
हम बोल कहाँ जाएं,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।

हमे अपनी आँखों से दूर नहीं करना,
हम रो पड़ेंगे मजबूर नहीं करना,
अपनों के सताए हैं,
तेरी शरण में आएं हैं,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।

हम हैं कितने हारे, परछाई कह रही है,
आँखों से दिल की सच्चाई बह रही है,
ये नीर जो बहता है,
रो रो के कहता है,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।

कितने भी हमपे हँसे ये जमाना,
संजू कन्हैयां से नाता है पुराना,
संतोष यही मन में,
तुम हो मेरे जीवन में,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।

हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे,
हारे का तू है सहारा साँवरे,
हमने भी तुझको पुकारा साँवरे।
नहीं और सहा जाए,
हम बोल कहाँ जाएं,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

सच्ची घटना पे आधारित यह भजन पूरा ज़रूर सुने || Hare Ka Sahara || Sachin Radhe || हारे का सहारा || Sci

Haare Ka Tu Hai Sahaara Saanvare,
Hamane Bhi Tujhako Pukaara Saanvare,
Haare Ka Tu Hai Sahaara Saanvare,
Hamane Bhi Tujhako Pukaara Saanvare.
Nahin Aur Saha Jae,
Ham Bol Kahaan Jaen,
Haare Ka Tu Hai Sahaara Saanvare,
Hamane Bhi Tujhako Pukaara Saanvare.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Next Post Previous Post