जीवन में जब विपदा आई कौन बचाने वाला

जीवन में जब विपदा आई कौन बचाने वाला

हरिओम, हरी ॐ,
हरिओम, हरी ॐ,
नमो नमः,
गुरुदेव नमः।
जीवन में जब विपदा आई,
कौन बचाने वाला,
मेरा सतगुरु प्यारा,
हारे का सहारा,
संकट में जब मन घबराये,
कौन है देता सहारा,
मेरा सतगुरु प्यारा,
हारे का सहारा।

गुरु बिन विवेक ना होता,
गुरु बिन कोई ज्ञान ना पाता,
क्षण भंगुर ये जीवन है,
सतगुरु हमको बतलाता,
अपने प्यारो को गोविन्द से,
कौन मिलाने वाला,
मेरा सतगुरु प्यारा,
हारे का सहारा।

स्वामी अमर देव के शिष्य हैं,
स्वामी कृष्ण देव कहलाए,
इनकी किरपा से हमने,
स्वामि धर्मदेव हैं पाए,
भटके हुए पथिक को,
सद्मार्ग दिखाने वाला,
मेरा सतगुरु प्यारा,
हारे का सहारा।

हरी ॐ जपो तुम मुख से,
गुरु वर ने ये बतलाया,
हरिहर का ध्यान धरो तुम,
झूठी है जग की माया,
मन के पंछी को पिंजरे से,
उड़ाने वाला,
मेरा सतगुरु प्यारा,
हारे का सहारा।

सुन शुक्लदास की वाणी,
तू गुरु शरण ले प्राणी,
बिन गुरु ज्ञान ना मिलता,
है वेदों ने भी बखानी,
पारस की विनती सुन लीजै,
घट घट में करो उजाला,
मेरा सतगुरु प्यारा,
हारे का सहारा।

जीवन में जब विपदा आई,
कौन बचाने वाला,
मेरा सतगुरु प्यारा,
हारे का सहारा,
संकट में जब मन घबराये,
कौन है देता सहारा,
मेरा सतगुरु प्यारा,
हारे का सहारा।

भजन श्रेणी : सतगुरु देव /गुरु भजन Satguru Dev Bhajan

#parshladla #गुरु वंदना !! #Guruvandana !! Latest Devotional Song 2016 !! Biraj Ras Rasik Shri Paras Ladla Ji

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Next Post Previous Post