हरिओम, हरी ॐ, हरिओम, हरी ॐ, नमो नमः, गुरुदेव नमः। जीवन में जब विपदा आई, कौन बचाने वाला, मेरा सतगुरु प्यारा, हारे का सहारा, संकट में जब मन घबराये, कौन है देता सहारा, मेरा सतगुरु प्यारा, हारे का सहारा।
गुरु बिन विवेक ना होता, गुरु बिन कोई ज्ञान ना पाता, क्षण भंगुर ये जीवन है, सतगुरु हमको बतलाता, अपने प्यारो को गोविन्द से, कौन मिलाने वाला, मेरा सतगुरु प्यारा, हारे का सहारा।
स्वामी अमर देव के शिष्य हैं, स्वामी कृष्ण देव कहलाए, इनकी किरपा से हमने, स्वामि धर्मदेव हैं पाए,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
भटके हुए पथिक को, सद्मार्ग दिखाने वाला, मेरा सतगुरु प्यारा, हारे का सहारा।
हरी ॐ जपो तुम मुख से, गुरु वर ने ये बतलाया, हरिहर का ध्यान धरो तुम, झूठी है जग की माया, मन के पंछी को पिंजरे से, उड़ाने वाला, मेरा सतगुरु प्यारा, हारे का सहारा।
सुन शुक्लदास की वाणी, तू गुरु शरण ले प्राणी, बिन गुरु ज्ञान ना मिलता, है वेदों ने भी बखानी, पारस की विनती सुन लीजै, घट घट में करो उजाला, मेरा सतगुरु प्यारा, हारे का सहारा।
जीवन में जब विपदा आई, कौन बचाने वाला, मेरा सतगुरु प्यारा, हारे का सहारा, संकट में जब मन घबराये, कौन है देता सहारा, मेरा सतगुरु प्यारा, हारे का सहारा।