मेरे बनवारी की बात तो, सारे जग से निराली है, मेरे बनवारी की बात तो।
तेरी घुंघराली लट का है क्या गजब, तेरे अधरों पे मुस्कान है, सांवरा है सलौना है, प्यारा है तू, पुरे गोकुल की तू शान है, मेरे बाँके की बांकी अदा, इसकी कमली भी काली है, मेरे बनवारी की बात तो, सारे जग से निराली है, मेरे बनवारी की बात तो।
श्याम मीठी है मुरली की तान तेरी, सबको ये दीवाना करे, कान्हा राधा के संग तू रास करे, माखन की तू चोरी करे, सबके मन को लुभाता है साँवरा, श्याम तू लीलाधारी है, मेरे बनवारी की बात तो, सारे जग से निराली है, मेरे बनवारी की बात तो।
तेरी आँखों के काजल का क्या कहना, श्याम हमको ये पागल करे, तेरी चितवन तेरी झांकी न्यारी है, ये तो सबको ही घायल करे, कैसी लीला रचाता है तू, बात क्या ये तुम्हारी है, मेरे बनवारी की बात तो, सारे जग से निराली है, मेरे बनवारी की बात तो।
मेरे बनवारी की बात तो, सारे जग से निराली है, मेरे बनवारी की बात तो।