Meri Maiya Daya Karana Mata Rani Bhajan by Singer Beti Priyanka
मेरी मैया दया करना,
शरण में तेरे आयी हूँ,
मेरा कोई ना दुनिया में,
उम्मीदे लेके आयी हूं,
मेरी मैया दया करना,
शरण में तेरे आयी हूँ।
झूठे सारे रिश्ते है,
ये झूठे सारे नाते है,
यहाँ सब लोग मतलब के,
मुझे अपना बना लो माँ,
मेरी मैया दया करना,
शरण में तेरे आयी हूँ।
है दर दर ठोकरे मैया ,
जीवन में मैंने खायी है,
और ना मैं सहूंगी माँ,
मैं आशा लेके आयी हूँ,
मेरी मैया दया करना,
शरण में तेरे आयी हूँ।
मेरी मैया दया करना,
शरण में तेरे आयी हूँ,
मेरा कोई ना दुनिया में,
उम्मीदे लेके आयी हूं,
मेरी मैया दया करना,
शरण में तेरे आयी हूँ।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
इससे अच्छा भजन अपने जिंदगी मैं नहीं सुना होगा | Mata Bhajan 2021|| New Mata Bhajan 2021 || Devi Geet
Meri Maiya Daya Karana,
Sharan Mein Tere Aayi Hun,
Mera Koi Na Duniya Mein,
Ummide Leke Aayi Hun,
Meri Maiya Daya Karana,
Sharan Mein Tere Aayi Hun.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं