पूछ रहे भोलेनाथ के गौरा तुम के बहना

पूछ रहे भोलेनाथ के गौरा तुम के बहना

पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के (कितनी) बहना,
हँस हँस बोले गौरा माँ,
के भोले हम नौ बहना।

एक बहन जन पुरी में बसत है,
सीता मैया उनका नाम,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।

एक बहन कलकत्ता में बसत है,
काली मैया उनका नाम,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।

एक बहन मेरी जम्मू में बसत है,
एक बहन मेरी जम्मू में बसत है,
वैष्णो देवी उनका नाम,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।

एक बहन हिमाचल में बसत है,
एक बहन हिमाचल में बसत है,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।

एक बहन नैनीताल में बसत है,
एक बहन नैनीताल में बसत है,
नैना देवी उनका नाम,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।

एक बहन हरिद्वार में बसत है,
एक बहन हरिद्वार में बसत है,
मनसा देवी उनका नाम,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।

एक बहन विंध्यांचल में बसत है,
एक बहन विंध्यांचल में बसत है,
विन्ध्येश्वरी उनका नाम,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।

एक बहन घर घर में बसत है,
एक बहन घर घर में बसत है,
तुलसी मैया उनका नाम,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)

पूछ रहे भोलेनाथ गौरा तुम कै बहना || शिव भजन || Aarti Duggal || Bhole Song || Mor Bhakti Bhajan

Puchh Rahe Bholenaath,
Ke Gaura Tum Ke (Kitani) Bahana,
Hans Hans Bole Gaura Maan,
Ke Bhole Ham Nau Bahana.
Next Post Previous Post