राम सियारामा से, नयनाभिरामा से, कह देना मेरा प्रणाम, अरे अंजनी कुमार जी, राम सियारामा से, नयनाभिरामा से, कह देना मेरा प्रणाम।
राम हमारे भगवन, माता सिया भी आये, लक्ष्मण जी हो संग में, और धनुष बाण भी लाए, होयेगा रै हमे दर्शन श्रीराम का, राम सिया रामा से नयनाभिरामा से, कह देना मेरा प्रनाम,
अरे अंजनी कुमार जी, अरे अंजनी कुमार जी, राम सियारामा से, नयनाभिरामा से, कह देना मेरा प्रणाम।
सम्राट हमारे दशरथ, और कौशिल्या सी माई, हनुमत जैसे सेवक, और श्री भरत शत्रुघ्न भाई, गायेंगे हम सभी गुणगान श्रीराम का, राम सिया रामा से नयनाभिरामा से, कह देना मेरा प्रणाम, राम सियारामा से, नयनाभिरामा से,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
कह देना मेरा प्रणाम।
आयोध्या सारी नगरी के प्यारे पुरवासी, सचिव सयाने सारे, महलों के दास और दासी, होयेगा जयघोष रे श्री सीताराम का, राम सिया रामा से नयनाभिरामा से, कह देना मेरा प्रणाम, राम सियारामा से, नयनाभिरामा से, कह देना मेरा प्रणाम।
आजाओ राम हमारे, तुम जन जन के हितकारी,
चहु ओर निराशा दीखे, हर और दीखे लाचारी, इन्तज़ार राजेन्द्र को, भगवान राम का, राम सिया रामा से, नयनाभिरामा से, कह देना मेरा प्रणाम, राम सियारामा से, नयनाभिरामा से, कह देना मेरा प्रणाम।
राम सियारामा से, नयनाभिरामा से, कह देना मेरा प्रणाम, अरे अंजनी कुमार जी, राम सियारामा से, नयनाभिरामा से, कह देना मेरा प्रणाम।