समझी नहीं मैं यह कैसा दस्तूर हुआ है, मैं पास जितनी आई, तू उतना दूर हुआ है।
सांसों की डोरी से, बाँधुंगी तुमको श्याम, सांसों की डोरी से, बाँधुंगी तुमको श्याम, जाने ना दूंगी मैं तुमको, कही घनश्याम, सांसों की डोरी से, बाँधुंगी तुमको श्याम, साँसों की डोरी से, बाँधुंगी तुमको श्याम।
नैना मेरे नैना तेरे, कब से लड़े मेरे श्याम, नींद उड़ गई मेरी, दिल को मिला आराम, सांसों की डोरी से, बाँधुंगी तुमको श्याम, साँसों की डोरी से, बाँधुंगी तुमको श्याम।
मैं दीवानी तेरे दरस की, अब तो दरस दिखला दो, अब तो दरस दिखला दो,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
रखा घड़ा कबसे सर पे, तेरा पुकारे नाम, सांसों की डोरी से, बाँधुंगी तुमको श्याम, साँसों की डोरी से, बाँधुंगी तुमको श्याम।
तेरा मेरा प्रेम है पावन, ये जाने सब लोग, फिर भी ना जाने क्यों हम को किया बदनाम, सांसों की डोरी से, बाँधुंगी तुमको श्याम, साँसों की डोरी से, बाँधुंगी तुमको श्याम।
सांसों की डोरी से, बाँधुंगी तुमको श्याम, सांसों की डोरी से, बाँधुंगी तुमको श्याम, जाने ना दूँगी मैं तुमको, कही घनश्याम, सांसों की डोरी से, बाँधुंगी तुमको श्याम, साँसों की डोरी से, बाँधूँगी तुमको श्याम।