श्याम खाटू वाले से मेरी पहचान हो गई

श्याम खाटू वाले से मेरी पहचान हो गई

श्याम खाटू वाले से,
मेरी पहचान हो गई,
मुश्किल बड़ी थी मेरी,
मंजिल आसान हो गई,
श्याम खाटू वाले से,
मेरी पहचान हो गयी।

जो हार के दर पे आया,
बाबा की शरण वो पाया,
इनका शुकर मनाएं हम,
दर पे सर झुकाए हम
देखके इनकी दातारी,
मैं हैरान हो गई,
श्याम खाटू वाले से,
मेरी पहचान हो गयी।

पिछले जनम के अच्छे करम,
हो गया अपना श्याम मिलन,
भक्तों के अरमा मचले,
ख़ुशी के आँसू निकले,
इनकी दया से अपनी,
आन बान शान हो गई,
श्याम खाटू वाले से,
मेरी पहचान हो गयी।

इनका सर पे हाथ रहे,
हर पल इनका साथ रहे,
प्रेम का धागा टूटे ना,
बाबा हमसे रूठे ना,
चोखानी कहे अंजलि तेरी,
थोड़ी पहचान हो गई,
श्याम खाटू वाले से,
मेरी पहचान हो गयी।

श्याम खाटू वाले से,
मेरी पहचान हो गई,
मुश्किल बड़ी थी मेरी,
मंजिल आसान हो गई,
श्याम खाटू वाले से,
मेरी पहचान हो गयी।


भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)

Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer - Anjali Dwivedi

Shyaam Khaatu Vaale Se,
Meri Pahachaan Ho Gai,
Mushkil Badi Thi Meri,
Manjil Aasaan Ho Gai,
Shyaam Khaatu Vaale Se,
Meri Pahachaan Ho Gayi.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Next Post Previous Post