भजन चलता रहे मगन मनवा रहे

भजन चलता रहे मगन मनवा रहे

भजन चलता रहे, भजन चलता रहे,
मगन मनवा रहे, मगन मनवा रहे,
आनंद बढ़ता रहे,
देखो सिया राम सिया राम सिया राम,
सिया राम हरी नाम गा,
सिया राम सिया राम सिया राम सिया,
राम हरी नाम गा।

ये भजन जिसने होकर मगन है किया,
हो गया वो अमर उसने अमृत पिया,
ये भजन जिसने होकर मगन है किया,
हो गया वो अमर उसने अमृत पिया,
उसको शिकवा ना कोई शिकायत रही,
उसने नर देह पाने का फल पा लिया,
उसको शिकवा ना कोई शिकायत रही,
उसने नर देह पाने का फल पा लिया,
हरी बोल हरी बोल हरी बोल,
हरी बोल हरी बोल हरी बोल,
अगम संसार है, अगम संसार है,
विषम व्यवहार है, विषम व्यवहार है,
सुगम बस नाम है,
देखो सिया राम सिया राम सिया राम,
सिया राम, हरी नाम गा,
सिया राम, सिया राम, सिया राम,
सिया राम, हरी नाम गा,
भजन चलता रहे, भजन चलता रहे,
मगन मनवा रहे, मगन मनवा रहे,
आनंद बढ़ता रहे।

राम जी के भजन में तो बल है बड़ा,
द्वार सबरी के चल कर के आना पड़ा,
राम जी के भजन में वो बल है बड़ा,
द्वार सबरी के चल कर के आना पड़ा,
जिसके बल पे था प्रभु से केवट अड़ा,
अपने चरणों को उनको धुलना पड़ा,
जिसके बल पे था प्रभु से केवट अड़ा,
अपने चरणों को उनको धुलना पड़ा,
हरी बोल हरी बोल हरी बोल,
हरी बोल हरी बोल हरी बोल,
भरम मिट जायेंगे, भरम मिट जायेंगे,
करम खिल जायेंगे, करम खिल जायेंगे,
अधम तर जायेंगे, सिया राम, हरी नाम गा,
सिया राम, सिया राम, सिया राम,
सिया राम, हरी नाम गा,
भजन चलता रहे, भजन चलता रहे,
मगन मनवा रहे, मगन मनवा रहे,
आनंद बढ़ता रहे।

भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)

Bhajan Chalta Rahe | Ram Ke Bhajan | Ram Song | Sharma Bandhu | Bhakti Song New

Next Post Previous Post