भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है, तेरा सहारा है, तू तो हमारा है, तेरे चरणों में जीवन गुज़ारा है, भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है।
तेरे माथे पे चंदा विराज र रहा, तेरी जटा में गंगा की धारा है, भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है, तेरा सहारा है, तू तो हमारा है, तेरे चरणों में जीवन गुज़ारा है, भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है।
तेरे हाथों में डमरू विराज रहा, तेरे गले में सर्पों की माला है, भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है,
तेरा सहारा है, तू तो हमारा है, तेरे चरणों में जीवन गुज़ारा है, भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है।
तेरे आंग विभूति विराज रही, तेरे तन पे बाघम्बर चौला है, भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है, तेरा सहारा है, तू तो हमारा है, तेरे चरणों में जीवन गुज़ारा है, भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है।
तेरे संग में गौरा विराज रही,, तेरी गोदी में गणपति लाला है, भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है, तेरा सहारा है, तू तो हमारा है,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
तेरे चरणों में जीवन गुज़ारा है, भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है।