फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना,
भोलेनाथ चले आना, भोलेनाथ चले आना,
मैं ध्यान धरु तेरा मेरी बिगड़ी बना जाना,
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना।
तुझे अपना समझ कर मैं फरियाद सुनाती हूँ,
तेरे दर पर आकर मैं नित धूनी रमाती हूँ,
क्यों भूल गए भगवान मुझे समझ के बेगाना,
फ़रियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना।
मेरी नाव भंवर डोले तुम ही तो खिवैया हो,
जग की रखवाली हो तुम ही तो कन्हैया हो,
कर बैल सवारी तुम भव पार लगा जाना,
फ़रियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना।
तुम बिन नहीं कोई मेरा नात सहारा है,
इस जीवन को मैंने तुम पर ही वारा है,
मर्जी है तेरी बाबा अब और ना तरसाना,
फ़रियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना।
नैनों में भरे आंसू क्यों तरस नहीं खाते,
क्या दोष हुआ मुझसे प्रभु क्यों तुम ठुकराते,
अब कृपा करो बाबा सुनके मेरा अफसाना,
फ़रियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना।
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)
।। फरियाद मेरी सुनकर भोले नाथ चले आना।। FARIYAD MERI SUNKAR BHOLE NATH CHALE AANA।।