लूट सके तो लूट ले भाई साँई नाम की लूट

लूट सके तो लूट ले भाई साँई नाम की लूट

लूट सके तो लूट ले भाई साँई नाम की लूट,
लूट सके तो लूट ले भाई साँई नाम की लूट,
श्रद्धा सबूरी से बनाले साँई से रिश्ता अटूट,
श्रद्धा सबूरी से बनाले साँई से रिश्ता अटूट,
चारो दिशाये चारो धाम,
एक ही नाम साँई राम,
बिगडे बनादे सारे काम,
साँई राम साँई राम।

तन मन धन से सुबह शाम,
जपलो प्रभू का नाम,
प्रभू की द्वारका माई,
और शिर्डी पावन धाम,
हर दुख से तू दे मुक्ती,
दिल से करे जो भक्ती,
अपरंपार है लीला तेरी,
तू ही दिव्य शक्ती,
तू ही दिव्य शक्ती,
अपने आप से कब तक,
मनवा बोलेगा रे झूठ,
श्रद्धा सबूरी से बनाले,
साँई से रिश्ता अटूट,
श्रद्धा सबूरी से बनाले,
साँई से रिश्ता अटूट,
चारो दिशाये चारो धाम,
एक ही नाम साँई राम,
बिगडे बनादे सारे काम,
साँई राम साँई राम।

भजन श्रेणी : साई भजन (Read More : Sai Bhajan)

Sai Naam Ki Loot | Sai Baba New Song | Sonu Singh | Sai Baba Bhajan | Bhakti Song

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Next Post Previous Post