संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का,
बड़ा नाम सुहाना है, मेरे श्याम धणी का,
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का।
तज विषयों को मन से, बाबा की शरण आओ,
निर्मल मन से इनकी भक्ति में राम जाओ ,
जिसे दर्शन, जिसे दर्शन पाना है मेरे श्याम धणी का,
बड़ा नाम सुहाना है, मेरे श्याम धणी का,
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का।
श्री श्याम बिहारी से मनवांछित फल पाओ,
धन दौलत चीज़ है क्या, भक्ति मुक्ति पाओ,
अनमोल, अनमोल खज़ाना है, मेरे श्याम धणी का,
बड़ा नाम सुहाना है, मेरे श्याम धणी का,
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का।
हरी है सहारा है, मन से इन्हे अपना लो,
श्री श्याम की महिमा को चाहे जैसे गए लो,
सुन्दर ये, सुन्दर ये तराना है, मेरे श्याम धणी का,
बड़ा नाम सुहाना है, मेरे श्याम धणी का,
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का।
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का,
बड़ा नाम सुहाना है, मेरे श्याम धणी का,
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
|| संसार दीवाना है मेरे श्याम धनि का ||KHATU SHYAMJI BHAJAN BY SD||2020||