चरण में बिठाए रखना चुनरी में छिपाए रखना
चरण में बिठाए रखना, चुनरी में छिपाए रखना, तेरा मेहंदी रचाया हाथ, सिर पे फिराए रखना। यह अद्भुत सिंगार देख के, सोई किस्मत जागे, मां, तुझको या तेरे भक्तों को, नज़र न कोई लागे। नज़र से बचाए रखना, तू झाड़ा लगाए रखना। जब तक मेरी सांस चले, तेरा उत्सव रोज़ कराऊं, आने वाली पीढ़ी को भी, तेरी महिमा सुनाऊं। यह ज्योत जलाए रखना, यह लगन लगाए रखना। भला-बुरा जैसा भी हो, तूने सबको अपनाया, जितना प्यार मिला तेरे दर पे, और कहीं न पाया। कलेजे लगाए रखना, पलक पे बिठाए रखना। जैसी भी भक्ति है मेरी, काम चला ले इस से, माफ़ी देना गलती हो जब, भक्तों से, अंबरीष से। के लाज बचाए रखना, तू अपना बनाए रखना।
VIDEO
श्रृंगार भजन। चरण में बिठाये रखना mehendi मेहँदी राच्या हाथ सिर पे फिराए रखना Sudarshan Kumar ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Tera Mehendi Rachya Hath Sir Pe Firaye RakhnaSinger : ना Sudarshan Kumar Lyrics :- Ambrish Kumar Mumbai
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।