तेरे होते क्यों झोली खाली है माँ

तेरे होते क्यों झोली खाली है माँ Tere Hote Kyo Jholi Khali Hai

तेरे होते क्यों झोली खाली है माँ,
तू तो ममता लुटाने वाली है माँ,
तू तो ममता लुटाने वाली है माँ।

तमन्ना ये  लेके जो भी आ गए,
तेरे दर से ना मैया वो खाली गए,
सारे संसार की वो ख़ुशी पा गए,
तुम्हारी ही किरपा से माँ जहाँ में खुशाली है,
किया है क्या कुसूर काहे मेरी झोली खाली है,
हाँ मेरी झोली  खाली है,
क्यों मेरी झोली खाली है,
तू तो ममता लुटाने वाली है माँ।

बनाओगे जैसा में बन जाऊँगा,
मुझे जैसे रखोगी रह जाऊँगा,
सुभो शाम तेरे में गुण  गाऊंगा,
तू काली है कामाख्या,
तू ही तू ही ज्योता वाली है,
तू ब्राह्मणी, तू रुद्राणी,
तू ही तो माँ कल्याणी है,
तू ही तो माँ कल्याणी है,
हाँ मेरी झोली  खाली है,
क्यों मेरी झोली खाली है,
तू तो ममता लुटाने वाली है माँ।

आशा जगने लगी है,
भोर होने लगी है,
फूल खिलने लगे हैं,
मैहर सी होने लगी है,
सपने सजने लगे हैं,
सच ये लगने लगे हैं,
जो भी थे गैर मुझे,
अपने वो लगने लगे हैं,
तेरा शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
इस ना चीज़ पे माँ करम जो किया,
तेरा शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
माँ भक्तों की झोली में,
तुझी से खुशाली है,
दिवाली है दिवाली माँ,
तुझी से ही दिवाली है,
तुझी से ही दिवाली है,
तू तो ममता लुटाने वाली है माँ,
तू तो ममता लुटाने वाली है माँ।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)

NAVRATRI SPECIAL ||तेरे होते क्यूँ झोली खाली है माँ || MATA RANI BHAJAN BY SD||

Mat Rani Bhajan By Mrs. Sarl Dahiy And Taiam
Tere Hote Kyon Jholi Khaali Hai Maan,
Tu To Mamata Lutaane Vaali Hai Maan,
Tu To Mamata Lutaane Vaali Hai Maan. 

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Next Post Previous Post