चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है

चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम

चंदन है इस देश की माटी,
तपोभूमि हर ग्राम है,
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा बच्चा राम है।

हर शरीर मंदिर सा पावन,
हर मानव उपकारी है,
जहॉं सिंह बन गये ख़िलौने,
गाय जहॉं मॉं प्यारी है।
जहॉं सवेरा शंख बजाता,
लोरी गाती शाम है।
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा बच्चा राम है।

जहॉं कर्म से भाग्य बदलता,
श्रम निष्ठा कल्याणी है,
त्याग और तप की गाथाऍं,
गाती कवि की वाणी है ।
ज्ञान जहॉं का गंगाजल सा,
निर्मल है अविराम है।
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा बच्चा राम है।

जिस के सैनिक समरभूमि मे,
गाया करते गीता है,
जहॉं खेत मे हल के नीचे,
खेला करती सीता है।
जीवन का आदर्श जहॉं पर,
परमेश्वर का धाम है ।
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा बच्चा राम है।

चन्दन है इस देश की माटी,
तपो भूमि हर ग्राम है,
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा बच्चा राम है।

सोंग श्रेणी :   देशभक्ति गाने/Patriotic Songs : (अधिक देख्ने)

Chandan hai is desh ki mati.चन्दन है इस देश की माँटि || Himanshu Krishna Bhardwaj || Rss Geet Hd

Chandan Hai Is Desh Ki Mati,
Tapobhumi Har Gram Hai,
Har Bala Devi Ki Pratima,
Bachcha Bachcha Ram Hai.
Jis Ke Sainik SamarAub humi Me,
Gaya Karate Gita Hai,
Jahon Khet Me Hal Ke Niche,
Khela Karati Sita Hai.
Jivan Ka adarsh Jahon Par,
Parameshvar Ka Dham Hai .
Har Bala Devi Ki Pratima,
Bachcha Bachcha Ram Hai.

ऐसे ही अन्य मधुर Song देखें

पसंदीदा गायकों के Song खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का Song खोजे

Next Post Previous Post