दर पे तुम्हारे बाबा सबको बुलाना

दर पे तुम्हारे बाबा सबको बुलाना

दर पे तुम्हारे बाबा सबको बुलाना,
दर्श दिखाके बाबा दुखड़े मिटाना,
दर पे तुम्हारे बाबा, सबको बुलाना।

रोटी थी आँखें मेरी हँसता ज़माना
किसको सुनाऊँ बाबा दिल का फ़साना
आकर के तू ही मुझे गले से लगाना
दर पे तुम्हारे बाबा, सबको बुलाना।

श्याम बगीची में लगते अखाड़े,
रोगी के रोगों को पल में भगाते,
कृपा आलूसिंह जी की देखे ज़माना
दर पे तुम्हारे बाबा, सबको बुलाना।

सौंपी थी नैया मैंने अपनों के हाथों
लहरों में डूबी नैया अपनों के हाथों
नैया को मेरी बाबा पार लगाना
दर पे तुम्हारे बाबा, सबको बुलाना।

लेता रहूँ मैं नाम तुम्हारा
तू ही बनेगा मेरा सहारा
मोनू हुआ है बाबा राजेश हुआ है,
बाबा तेरा दीवाना
दर पे तुम्हारे बाबा, सबको बुलाना।

दर पे तुम्हारे बाबा सबको बुलाना,
दर्श दिखाके बाबा दुखड़े मिटाना,
दर पे तुम्हारे बाबा, सबको बुलाना।


भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


दर पे तुम्हारे बाबा सबको बुलाना

Dar Pe Tumhaare Baaba Sabako Bulaana,
Darsh Dikhaake Baaba Dukhade Mitaana,
Dar Pe Tumhaare Baaba, Sabako Bulaana.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post