लगा लो बाबा मुझे गले से ज़माने वालों ने दिल दुखाया

लगा लो बाबा मुझे गले से ज़माने वालों ने दिल दुखाया लिरिक्स

बाबा मुझे आज भी वो दिन याद है,
जब सबने मुझे ठुकराया था,
बस आपने ही अपने गले लगाया था।

लगा लो बाबा मुझे गले से,
ज़माने वालों ने दिल दुखाया,
समझ के बैठा था जिनको अपना,
समय पे कोई ना काम आया।

सभी ने मुझको गिराना चाहा,
सभी ने मुझको रुलाना चाहा,
मगर भरोसा था तुझपे बाबा,
इसीलिए कोई गिरा ना पाया,
लगा लो बाबा मुझे गले से,
ज़माने वालों ने दिल दुखाया।

जो चले उजालों में साथ मेरे,
अंधेरो में कोई नज़र ना आया,
ये तेरी कृपा है श्याम मेरे तभी,
अंधेरो से अबहर आया,
लगा लो बाबा मुझे गले से,
ज़माने वालों ने दिल दुखाया।

हैं तेरे प्रेमी कुछ श्याम ऐसे,
जिन्होंने तेरा दर है दिखाया,
भरोसा है तू राज  मित्तल का,
तेरे भरोसे सब छोड़ आया,
लगा लो बाबा मुझे गले से,
ज़माने वालों ने दिल दुखाया।

लगा लो बाबा मुझे गले से,
जमाने वालों ने दिल दुखाया,
समझ के बैठा था जिनको अपना,
समय पे कोई ना काम आया।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

Duniya Ne Dil Dukhaya | दुनिया ने दिल दुखाया | Sad Shyam Bhajan | Aarti Sharma | Lga Lo Baba Gale Se

Baaba Mujhe Aaj Bhi Vo Din Yaad Hai,
Jab Sabane Mujhe Thukaraaya Tha,
Bas Aapane Hi Apane Gale Lagaaya Tha.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post