आया मंगल महोत्सव जन्मदिन के हो, आओ सब लोग मनाये ये जन्मोत्सव हो, सब भक्तन के मुख पे छाई है खुशिया, मेरे कान्हां की छवि लुभावन है हो।
सारी दुनिया के पालनहारे, आए धरती पे हम सब के प्यारे, नंद यशोदा जी सब कुछ लुटा दीजिए, हाँ लुटा दीजिए, जन्माष्टमी का पावन है दिनवा, कि सब लोग बधाई दीजिए।
भाँदव की अष्टमी, आधी रतिया में आया कन्हैया, गोकुल की धरती पे खुशियाँ हैं छाई, जब आया कन्हैयाँ, नंद यशोदा के लाला का दर्शन कीजिए, हाँ जी दर्शन कीजिए।
ग्वाल वाल सब खुशियाँ मनाएं, मंगल गाएं, सारी दुनिया मस्ती में झूमे,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
धन धाम लुटाए, गोपियां भी कान्हा को गोद में लिए हाँ लाड़ प्रेम किए
कृष्णा ने सबको प्रेम सिखाया, कृपा बरसाया, फिर भी हम सब समझ ना पाए, घेर ली है माया अपने सौरभ को अब तो बचा लीजिए, अब शरण लीजिए।।
सारी दुनिया के पालनहारे, आए धरती पे हम सब के प्यारे, नंद यशोदा जी सब कुछ लुटा दीजिए, हाँ लुटा दीजिए, जन्माष्टमी का पावन है दिनवा, कि सब लोग बधाई दीजिए।
#जन्माष्टमी का पावन है दिनवा सब लोग बधाई दीजिये,Pt.#Saurabh Krishna Shastri, #KRISHNA#BHAJAN ||2021
Aaya Mangal Mahotsav Janmadin Ke Ho, Aao Sab Log Manaaye Ye Janmotsav Ho, Sab Bhaktan Ke Mukh Pe Chhai Hai Khushiya, Mere Kaanhaan Ki Chhavi Lubhaavan Hai Ho.