अगर तुम्हारा खाटू में दरबार नहीं होता
अगर तुम्हारा खाटू में दरबार नहीं होता
अगर तुम्हारा खाटू में दरबार नहीं होता,
तो बेड़ा ग़रीबों का कभी पार नहीं होता।
तो बेड़ा ग़रीबों का कभी पार नहीं होता।।
सारी दुनिया से मैं तो हार गया,
रोते-रोते तेरे दरबार गया,
लगाया गले, मुझे सहारा दिया,
डूबती नैया को किनारा दिया,
अगर बचाने वाला मेरा सरकार नहीं होता,
तो बेड़ा ग़रीबों का कभी पार नहीं होता।।
अंधेरे बादल ग़म के छाए थे,
कोई ना अपना, सभी पराए थे,
थाम के हाथ मेरा साथ दिया,
जीवन में खुशियों की सौगात दिया,
अगर तेरी नज़रों में मेरा परिवार नहीं होता,
तो बेड़ा ग़रीबों का कभी पार नहीं होता।।
खाटू वाले, तुझसा कोई और नहीं,
सारी दुनिया में मची है शोर यही,
कलयुग अवतारी, हारे का साथी,
थाम ले निज हाथों से डोर मेरी,
अगर हमेशा तू लीले असवार नहीं होता,
तो बेड़ा ग़रीबों का कभी पार नहीं होता।।
अगर तुम्हारा खाटू में दरबार नहीं होता,
तो बेड़ा ग़रीबों का कभी पार नहीं होता,
तो बेड़ा ग़रीबों का कभी पार नहीं होता।।
तो बेड़ा ग़रीबों का कभी पार नहीं होता।
तो बेड़ा ग़रीबों का कभी पार नहीं होता।।
सारी दुनिया से मैं तो हार गया,
रोते-रोते तेरे दरबार गया,
लगाया गले, मुझे सहारा दिया,
डूबती नैया को किनारा दिया,
अगर बचाने वाला मेरा सरकार नहीं होता,
तो बेड़ा ग़रीबों का कभी पार नहीं होता।।
अंधेरे बादल ग़म के छाए थे,
कोई ना अपना, सभी पराए थे,
थाम के हाथ मेरा साथ दिया,
जीवन में खुशियों की सौगात दिया,
अगर तेरी नज़रों में मेरा परिवार नहीं होता,
तो बेड़ा ग़रीबों का कभी पार नहीं होता।।
खाटू वाले, तुझसा कोई और नहीं,
सारी दुनिया में मची है शोर यही,
कलयुग अवतारी, हारे का साथी,
थाम ले निज हाथों से डोर मेरी,
अगर हमेशा तू लीले असवार नहीं होता,
तो बेड़ा ग़रीबों का कभी पार नहीं होता।।
अगर तुम्हारा खाटू में दरबार नहीं होता,
तो बेड़ा ग़रीबों का कभी पार नहीं होता,
तो बेड़ा ग़रीबों का कभी पार नहीं होता।।
अगर इस भजन को सुन लिया तो समझो बेड़ा पार है || Khatu Shyam Bhajan || Saurabh Madhukar
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
