जयकारा केदारा हंसराज रघुवंशी भजन
जयकारा केदारा हंसराज रघुवंशी भजन
हंसराज रघुवंशी की एक बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति जो बाबा केदारनाथ के स्वरुप को दर्शाती हे और आप सब के लिए नए वर्ष का उपहार | जय कारा केदारा |
जय शंकर महाराज ||
कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम् ।
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि ।।
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि ।।
( इस दिव्य मन्त्र में भगवान् शिव की स्तुति है की वे जो कर्पूर (कपूर) के रंग के जैसे गौर वर्ण वाले हैं। जो समस्त संसार, जगत के सार हैं। जो अपने गले में साँपों को माला की तरह से धारण करते हैं। हे ईश्वर आप शिव माता भवानी के साथ हमारे हृदय में वास करो। )
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा
जय कारा, बोलो जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
बोलो जय कारा, बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा।
आरती की जय, मेरे भोलेनाथ की
मेरे भोलेनाथ की, मेरे शंभुनाथ की,
चुन चुन कलियों से मैं हार बनाऊँ,
हार अपने भोलेनाथ को मैं पहनाऊँ,
अखंड ज्योति भोले तेरे क़दमों में चढ़ाऊँ,
क़दमों में चढ़ाके तेरी आरती मैं गाऊँ
आ जाओ भोले आ जाओ,
हमें दर्शन देके चाहे चले जाओ,
आ जाओ भोले आ जाओ,
हमें दर्शन देके चाहे चले जाओ,
जय कारा, बोलो जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
बोलो जय कारा, बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा।
जय कारा जय कारा,
बोलो जय कारा
भोलेनाथ का बोलो,
जय कारा
जय कारा जय कारा,
बोलो जय कारा
भोलेनाथ का बोलो,
जय कारा
एकानन चतुरानन पंचनान राजे,
हंसासन गरुड़ासन वीरसावन साजे,
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे,
सनकादिक गरुड़ादिक भूतादिक संगे,
काल भी उसका क्या बिगाड़े महाकाल,
काल भी उसका क्या बिगाड़े महाकाल,
जिसके सर पे तेरा हाथ रहे सर्वदा,
जय कारा, बोलो जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
बोलो जय कारा, बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा।
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)
Jai Kara Kedara- Official 4K Video - Hansraj Raghuwanshi - 2022 Bholenath Song - Ricky T Giftruller
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।