मेरी मैया जी कर दो नज़र ज़िन्दगी मेरी जाए संवर

मेरी मैया जी कर दो नज़र ज़िन्दगी मेरी जाए संवर

(मुखड़ा)
मेरी मैया जी, कर दो नज़र,
ज़िंदगी मेरी जाए संवर,
मेरी मैया जी, कर दो नज़र।।

(अंतरा)
तेरे द्वारे हूँ कब से खड़ी,
हाथ फूलों की लेकर लड़ी,
आस दिल में है दीदार की,
मैं हूँ प्यासी तेरे प्यार की,
देख दामन ये खाली मेरा,
मेरी मैया जी, कर दो नज़र,
ज़िंदगी मेरी जाए संवर,
मेरी मैया जी, कर दो नज़र।।

है महामाया, माँ, तार दे,
शारदे, शारदे, शारदे,
चूम लूँ, मैया, तेरे चरण,
सारे दुख-दर्द हो जा हरण,
बस इतनी कृपा कर दे, माँ,
तेरी चौखट ही हो मेरा घर,
मेरी मैया जी, कर दो नज़र,
ज़िंदगी मेरी जाए संवर,
मेरी मैया जी, कर दो नज़र।।

तेरे दर की पुजारिन रहूँ,
मैं सदा ही सुहागन रहूँ,
तेरा श्रृंगार करके सदा,
माँग सिंदूर से मैं भरूँ,
माँ की भक्ति में बेनाम की,
ज़िंदगी सारी जाए गुज़र,
मेरी मैया जी, कर दो नज़र,
ज़िंदगी मेरी जाए संवर,
मेरी मैया जी, कर दो नज़र।।

(पुनरावृत्ति)
मेरी मैया जी, कर दो नज़र,
ज़िंदगी मेरी जाए संवर,
मेरी मैया जी, कर दो नज़र।।
 


Mori Maiya Ji - Uday Soni 08878181636 - Lord Durga Song - Navratri Song - HD Video
Next Post Previous Post