दर तेरे आया हूँ मैं, तुझसे जो दूर था, बेचैन था, घर लौट आया हूँ मैं, ये आसमा है नीला नीला, धूप नरम लगे चुभती नहीं है, की बहता पानी मीठा मीठा, प्यास दिल की बुझ सी गई है, के दिल मई उड़ रही हैं तितलियाँ, हुआ है आज बाग, मधुर बजे हैं कोई बंसी, हवाए शंखनाद, भोले के तेरे ये दर सा नज़ारा, नहीं हैं कहीं पूरे संसार मे, जो पहुँचा वो स्तब्ध सा, देखता ही रह गया, कहने लगा, दोनों हाथ जोड़ के,
कहाँ मैं आ गया, कहाँ मैं आ गया। लगे की पा गया, पा गया।
भोलेनाथ दर तेरा, ये स्वर्ग सा, ओ भोलेनाथ, केदारनाथ, ओ सोमनाथ, ओ तुंगनाथ, ओ मेरे नाथ, लाखों मीलों चल की आए, दरवाज़े झुक के खड़े हैं, भोले तेरे चाहने वाल, मिलना है जिद पे अड़े हैं, आखों में भर की तस्वीर, कर लूँ पलकों में, रखूं मैं सजा के, मन मे ही तेरा मंदिर बना लूँ, ऐसे मैं रखु सजा के, के दिल मई उड़ रही हैं तितलियाँ, हुआ है आज बाग,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
मधुर बजे हैं कोई बंसी, हवाए शंखनाद, भोले के तेरे ये दर सा नज़ारा, नहीं हैं कहीं पूरे संसार मे, जो पहुँचा वो स्तब्ध सा, देखता ही रह गया, कहने लगा, दोनों हाथ जोड़ के, कहाँ मैं आ गया, कहाँ मैं आ गया। लगे की पा गया, पा गया।
आया मैं जो आया, पाया मैने पाया, दर तेरा भाया मुझे बाबा, आया मैं जो आया, पाया मैने पाया, देखा आँखों से तो, आया यकीन आया, कहते हैं क्यों देवभूमि धरा को,
स्वर्ग से आती है यहाँ हवा, जो ये छूती है तन को, शीतल मन हो, लगे तू पास है, कोई भी शान हो, रंग बिरंगी है फूलों की घाटियाँ, रात सितारों से जगमग हो वादियाँ, यहाँ पहाड़ो में रहता तू भोले, सुंदर नजारों में रहता तू भोले, दर तेरा घर तेरा है भाया भोले, भोले मेरे भोले, यहाँ कण कण मई तू समाया भोले भोले मेरे भोले, कहाँ मैं आ गया, कहाँ मैं आ गया। लगे की पा गया, पा गया।
Kedarnath | Official MV - Vinay Katoch ft Vineet Katoch | Shiva Album | Mahadev Song 2022
Dar Tere Aaya Hun Main, Tujhase Jo Dur Tha, Bechain Tha, Ghar Laut Aaya Hun Main, Ye Aasama Hai Nila Nila, Dhup Naram Lage Chubhati Nahin Hai, Ki Bahata Paani Mitha Mitha, Pyaas Dil Ki Bujh Si Gai Hai, Ke Dil Mai Ud Rahi Hain Titaliyaan, Hua Hai Aaj Baag,
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।