कीर्तन करते करते हमको आधी रात हो गई

कीर्तन करते करते हमको आधी रात हो गई

कीर्तन करते करते,
हमको आधी रात हो गई,
रीझे बाबा ना हमारे,
क्या बात हो गई।

तुमने बुलाया मैं दौड़ा दौड़ा आया,
आके तेरा गुण गाया,
तूने मुझको तो अपना बनाया था,
तुमने घर घर में मुझको नचाया था,
रुठ गए क्यों बाबा मेरे क्या बात हो गयी,
कीर्तन करते करते,
हमको आधी रात हो गई,
रीझे बाबा ना हमारे,
क्या बात हो गई।

करके दीवाना बनाओ ना बेगाना,
मुझे मारेगा ताना जमाना,
मैंने तुझको निष्ठुर नहीं जाना था,
जीवन साथी में तुझको माना था,
क्यों मन दुखाता है बाबा,
क्या बात हो गई,
कीर्तन करते करते,
हमको आधी रात हो गई,
रीझे बाबा ना हमारे,
क्या बात हो गई।

सुनो बनवारी उड़ाओ नही हँसी,
दे दो चाहे मुझे फाँसी,
नही हँसी उड़ा दुख पाउँगा,
सच्चे मन से तेरा गुण गाऊंगा,
अर्जी कीकर जोड़कर के तो,
वो पास हो गई,
कीर्तन करते करते,
हमको आधी रात हो गई,
रीझे बाबा ना हमारे,
क्या बात हो गई।

कीर्तन करते करते,
हमको आधी रात हो गयी,
रीझे बाबा ना हमारे,
क्या बात हो गई।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

Kirtan Karte Humko - कीर्तन करते हमको || Popular Rajasthani Krishna Bhajan - Rajkumar Sawami

Kirtan Karate Karate,
Hamako Aadhi Raat Ho Gai,
Rijhe Baaba Na Hamaare,
Kya Baat Ho Gai.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Bhajan Tangs : Kirtan Karte Humko - कीर्तन करते हमको || Popular Rajasthani Krishna Bhajan - Rajkumar Sawami * Video Name - Kirtan Karte Humko - कीर्तन करते हमको * Album:- Mere Banke Bihari Lal (Shyam Bhajan) * Singer:- Rajkumar Sawami * Director:- Madan Lal Kumawat * Copyright:- Shankar Cassettes * Vendor:- A2Z Music Media.
Next Post Previous Post