सांवरे सरकार सुन लो हम तुम्हारे हो गए
सांवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गए,
कर लिया दीदार जबसे,
हम तुम्हारे हो गए।
सांवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गये।
दुनियां ने धोखे दिए हैं,
दिया सहारा आपने,
हार तो जाता में कब का,
जीत दी है आपने,
रहता है तु साथ जब से,
हम तुम्हारे हो गये,
सांवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गये।
जब से आया हूँ मैं खाटू,
कमी रखी ना आपने,
मैने जो ना सोचा मोहन,
वो दिया है आपने,
सिर पे है ये हाथ जबसे,
हम तुम्हारे हो गये,
सांवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गये।
जो भी है जितना है बाबा,
सब दिया है आपने,
नाम आशीष हो रहा है,
सब किया है आपने,
लिया मैने नाम जबसे,
हम तुम्हारे हो गये,
सांवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गये।
सांवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गए,
कर लिया दीदार जबसे,
हम तुम्हारे हो गए।
सांवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गये।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
Saanvare Sarakaar Sun Lo,
Ham Tumhaare Ho Gae,
Kar Liya Didaar Jabase,
Ham Tumhaare Ho Gae.
Saanvare Sarakaar Sun Lo,
Ham Tumhaare Ho Gaye.