जिनकी खातिर हुआ मन मेरा बावरा

जिनकी खातिर हुआ मन मेरा बावरा

जिनकी खातिर हुआ,
मन मेरा बावरा,
देगा दर्शन मुझे वो,
मेरा सांवरा।।

मुद्दतों से थी रोती,
ये अखियां मेरी,
आंसू गिरने ना देगा,
मेरा सांवरा,
देगा दर्शन मुझे वो,
मेरा सांवरा।।

उनकी राहों में ये दिल,
बिछा दूंगा मैं,
हर कदम संग मेरे है,
मेरा सांवरा,
देगा दर्शन मुझे वो,
मेरा सांवरा।।

जिंदगी में था मेरी,
अंधेरा घना,
कर रहा मुझको रोशन,
मेरा सांवरा,
देगा दर्शन मुझे वो,
मेरा सांवरा।।

बेसहारों को तूने,
सहारा दिया,
भर रहा सबकी झोली,
मेरा सांवरा,
देगा दर्शन मुझे वो,
मेरा सांवरा।।

जिनकी खातिर हुआ,
मन मेरा बावरा,
देगा दर्शन मुझे वो,
मेरा सांवरा।।


जिनकी खातिर हुआ मन मेरा बावरा - Jinki Khatir Hua Man Mera Bawra - Adesh Tyagi - Shyam Baba Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post