शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया भजन
शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया भजन
शुक्रिया, शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मैंने माँगा जो, उससे भी ज्यादा दिया।
मैंने माँगा था माथे का टीका, ओ माँ,
तूने सिंदूर लगाकर सुहागन किया।
शुक्रिया, शुक्रिया...
मैंने माँगी थी माथे की बिंदी, ओ माँ,
तूने चुनरी ओढ़ाकर सुहागन किया।
शुक्रिया, शुक्रिया...
मैंने माँगी थी हाथों में चूड़ियां, ओ माँ,
तूने मेहंदी लगाकर सुहागन किया।
शुक्रिया, शुक्रिया...
मैंने माँगी थी पैरों में पायल, ओ माँ,
तूने महावर लगाकर सुहागन किया।
शुक्रिया, शुक्रिया...
मैंने माँगी थी सखियाँ, सहेलियाँ, ओ माँ,
तूने सैंया मिलाकर सुहागन किया।
शुक्रिया, शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मैंने माँगा जो, उससे भी ज्यादा दिया।
मैंने माँगा जो, उससे भी ज्यादा दिया।
मैंने माँगा था माथे का टीका, ओ माँ,
तूने सिंदूर लगाकर सुहागन किया।
शुक्रिया, शुक्रिया...
मैंने माँगी थी माथे की बिंदी, ओ माँ,
तूने चुनरी ओढ़ाकर सुहागन किया।
शुक्रिया, शुक्रिया...
मैंने माँगी थी हाथों में चूड़ियां, ओ माँ,
तूने मेहंदी लगाकर सुहागन किया।
शुक्रिया, शुक्रिया...
मैंने माँगी थी पैरों में पायल, ओ माँ,
तूने महावर लगाकर सुहागन किया।
शुक्रिया, शुक्रिया...
मैंने माँगी थी सखियाँ, सहेलियाँ, ओ माँ,
तूने सैंया मिलाकर सुहागन किया।
शुक्रिया, शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मैंने माँगा जो, उससे भी ज्यादा दिया।
New mata rani bhajan शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया ।।Sukriya sukriya maa tera sukriya।।shalu
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
