दुनिया में आये हो तो श्याम जपलो, दुनिया में आये हो तो नाम जपलो, थोड़ा सा सुबह थोड़ा शाम जपलो।
बाबा के हाथों में भक्तों की डोरी है, दुनिया दीवानी इनके नाम की होरी है,
माथे पे मुकुट जो छप्पन करोड़ी है, बालाजी संग में है सुन्दर ये जोड़ी है, मन में हज़ारों उमंग भर लो, थोड़ा सा सुबह थोड़ा शाम जपलो।
हमने तो बस अपना नियम बनाना है,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
जान से प्यारे हैं इनको रिझाना है, दर पे जाके सौदा पक्का कराना है, गिन्नी भी कहती है खाटू जी जाना है, श्याम प्रेमियों को संग कर लो, थोड़ा सा सुबह थोड़ा शाम जपलो, दुनियां में आये हो तो श्याम जपलो,