दुनिया छोड़ेगी हाथ मगर, वो छोड़ तुझे ना जायेगा, जब भी आवाज़ लगाएगा, तेरा खाटूवाला आएगा।
है साथ तेरे एहसास तो कर एक बार सही विश्वास तो कर तेरी आस पुपुराने आएगा
सच्चे दिल से अरदास तो कर रिश्ते नाते सब टूटेंगे तो, श्याम साथ निभाएगा, जब भी आवाज़ लगाएगा, तेरा खाटूवाला आएगा।
क्यों है उदास क्या कारण है बाबा के पास निवारण है
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
तू श्याम से मन की बतला ले एक श्याम ही तारण हारण है सूनी राहों को रोशन कर के, श्याम उजाला लाएगा, जब भी आवाज़ लगाएगा, तेरा खाटूवाला आएगा।
जो खोया है कब तेरा था
जो पाया है वो तेरा है जितना भी दिया है बाबा ने उसमे ही रेन बसेरा है होंगे जैसे भी भाव तेरे, वैसा ही सचिन तू पायेगा, जब भी आवाज़ लगाएगा, तेरा खाटूवाला आएगा।