रंग श्याम का जो चढ़ जाये
रंग श्याम का जो चढ़ जाये
रंग श्याम का जो चढ़ जाए,रंग श्याम का जो चढ़ जाए,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाये बैठा, जादू ये चलाये,
अपना बनाये श्याम, अपना बनाये।
देखा है जिसने इसको, देखे ही जाए,
जादू ये चलाये बैठा, जादू ये चलाये,
अपना बनाये श्याम, अपना बनाये।
मन मोहे ऐसा साँवरिया,
दीदार निराला सांवरिया,
बड़ा सोहना सोहना,
मेरा खाटू वाला,
हर पल निहारे इनको,
मेरी ये निगाहें,
नैनों के रस्ते बाबा,
दिल में है आये,
रंग श्याम का जो चढ़ जाए,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाये बैठा, जादू ये चलाये,
अपना बनाये श्याम, अपना बनाये।
है श्याम दयालु, साँवारिया,
हर काम बनाए, सांवरिया,
बड़े भागी हैं जो, दरबार जो आए,
मोरछड़ी को बाबा जब भी घुमाए,
राघव दीवाना, बने झूमे है गाए,
रंग श्याम का जो चढ़ जाए,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाये बैठा, जादू ये चलाये,
अपना बनाये श्याम, अपना बनाये।
रंग श्याम का जो चढ़ जाए,
रंग श्याम का जो चढ़ जाए,
कोई और ना दिल को भाये,
जादू ये चलाये बैठा, जादू ये चलाये,
अपना बनाये श्याम, अपना बनाये।
देखा है जिसने इसको, देखे ही जाए,
जादू ये चलाये बैठा, जादू ये चलाये,
अपना बनाये श्याम, अपना बनाये।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- म्हारे घर को चौको दादी चलावे Mhare Ghar Ko Choko Dadi Chalaave
- हैप्पी बर्थडे कान्हाँ- आया जनम दिन नंद लाला Happy Birthday Kanha Bhajan
- कान्हाँ हैप्पी न्यू ईयर Kanha Happy New Year
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
रंग श्याम का जो चढ़ जाये कोई और ना दिल को भाये | Shyam Rang | Bulbul Agarwal