बस एक छोटी अर्जी मैया जी सुन लो
बस एक छोटी अर्जी मैया जी सुन लो
बस एक छोटी अर्जी,
मैया जी सुन लो,
झोलियाँ खाली मेरी हैं,
माँ झोली भर दो।
मैं आया हूँ शरण तुम्हारी,
मुझको गले लगा लो माँ,
सारी दुनिया ने ठुकराया,
तुम मुझको अपना लो माँ,
मेरे सिर पर रख दो मैया,
अपने ये दोनों हाथ,
झोलियाँ खाली मेरी हैं,
माँ झोली भर दो।
मैं तेरे दर का भिखारी,
छोड़ तुझे कहाँ जाऊँ माँ,
तू ही मेरी शेरावाली,
तेरी महिमा गाऊँ माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो,
कर दो ना बेड़ा पार,
झोलियाँ खाली मेरी हैं,
माँ झोली भर दो।
सारी दुनिया छोड़ के मैया,
आया तुझे मनाने को,
श्रद्धा सुमन का फूल लेकर,
आया तुझे रिझाने को,
मेरी अर्जी सुन लो माँ,
भक्तों का रखना ख़याल,
झोलियाँ खाली मेरी हैं,
माँ झोली भर दो।
बस एक छोटी अर्जी,
मैया जी सुन लो,
झोलियाँ खाली मेरी हैं,
माँ झोली भर दो।
मैया जी सुन लो,
झोलियाँ खाली मेरी हैं,
माँ झोली भर दो।
मैं आया हूँ शरण तुम्हारी,
मुझको गले लगा लो माँ,
सारी दुनिया ने ठुकराया,
तुम मुझको अपना लो माँ,
मेरे सिर पर रख दो मैया,
अपने ये दोनों हाथ,
झोलियाँ खाली मेरी हैं,
माँ झोली भर दो।
मैं तेरे दर का भिखारी,
छोड़ तुझे कहाँ जाऊँ माँ,
तू ही मेरी शेरावाली,
तेरी महिमा गाऊँ माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो,
कर दो ना बेड़ा पार,
झोलियाँ खाली मेरी हैं,
माँ झोली भर दो।
सारी दुनिया छोड़ के मैया,
आया तुझे मनाने को,
श्रद्धा सुमन का फूल लेकर,
आया तुझे रिझाने को,
मेरी अर्जी सुन लो माँ,
भक्तों का रखना ख़याल,
झोलियाँ खाली मेरी हैं,
माँ झोली भर दो।
बस एक छोटी अर्जी,
मैया जी सुन लो,
झोलियाँ खाली मेरी हैं,
माँ झोली भर दो।
Suman Thakur, Bhakti, bas ek choti argi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
