मैं दीवाना हूँ शेरावाली का

मैं दीवाना हूँ शेरावाली का


मैं दीवाना हूँ शेरावाली का,
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का,
आना जाना है शेरावाली का,
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का।

भक्त होकर भी देवता है वो,
भक्त होकर भी देवता है वो,
भक्त होकर भी देवता है वो,
जो दीवाना है शेरावाली का,
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का।

मैं किसी के भी गुण नहीं गाता,
मैं किसी के भी गुण नहीं गाता,
मैं किसी के भी गुण नहीं गाता,
मेरा गाना है शेरावाली का,
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का।

स्वर्ग जैसा भवन लगे देखो,
स्वर्ग जैसा भवन लगे देखो,
स्वर्ग जैसा भवन लगे देखो,
दर सुहाना है शेरावाली का,
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का।

अपने मन में उतार लो माँ को,
अपने मन में उतार लो माँ को,
अपने मन में उतार लो माँ को,
दर्शन पाना है शेरावाली का,
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का।

ये ‘अविनाश’ कम नहीं होता,
ये ‘अविनाश’ कम नहीं होता,
ये ‘अविनाश’ कम नहीं होता,
वो खजाना है शेरावाली का,
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का।

मैं दीवाना हूँ शेरावाली का,
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का,
आना जाना है शेरावाली का,
मैं दीवाना हूँ शेरावाली का।


Main Deewana hu Sherawali ka | मैं दीवाना हूँ शेरावाली का | Avinash Jhankar | Bhajan Sangeet

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post