उत्तराखंड देवों की निशानी शिवज्यूँ संग बैठी भवानी
उत्तराखंड देवों की निशानी शिवज्यूँ संग बैठी भवानी
उत्तराखंड देवों की निशानी,
शिवज्यूँ संग बैठी भवानी।
काबा आया गोल्ज्यू मेरा, काबा आया सैमा,
काबा आई जगदम्बा भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै शिवानी।।
गैराड़ है गोल्ज्यू आया, झाँकरे है सैमा,
गंगोली हाट है भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै शिवानी।।
के पैरी बे गोल्ज्यू आया, के पैरी बे सैमा,
के पैरी बे आयी भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै शिवानी।।
टाकी पैरी गोल्ज्यू आया, धोती पैरी सैमा,
साड़ी पैरी बे आयी भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै भवानी।।
के खानाहल गोल्ज्यू मेरा, के खानाहल सैमा,
की खाँची जगदम्बा भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै शिवानी।।
धिनाली गोल्ज्यू खानी, दाल-भात सैमा,
हलुवा पूरी जगदम्बा भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै शिवानी।।
के मैं आया गोल्ज्यू मेरा, के मैं आया सैमा,
के मैं आयी जगदम्बा भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै शिवानी।।
घोड़ा चढ़ी गोल्ज्यू आया, हिरण में सैमा,
शेर चढ़ी जगदम्बा भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै भवानी।।
के दीन्हाळ गोल्ज्यू मेरा, के दीन्हाळ सैमा,
के दीछी जगदम्बा भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै शिवानी।।
न्याय दिनी गोल्ज्यू मेरा, अन्न-धन सैमा,
सुख-शांतोष अम्बा भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै भवानी।।
उत्तराखंड देवों की निशानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै भवानी।।
शिवज्यूँ संग बैठी भवानी।
काबा आया गोल्ज्यू मेरा, काबा आया सैमा,
काबा आई जगदम्बा भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै शिवानी।।
गैराड़ है गोल्ज्यू आया, झाँकरे है सैमा,
गंगोली हाट है भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै शिवानी।।
के पैरी बे गोल्ज्यू आया, के पैरी बे सैमा,
के पैरी बे आयी भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै शिवानी।।
टाकी पैरी गोल्ज्यू आया, धोती पैरी सैमा,
साड़ी पैरी बे आयी भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै भवानी।।
के खानाहल गोल्ज्यू मेरा, के खानाहल सैमा,
की खाँची जगदम्बा भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै शिवानी।।
धिनाली गोल्ज्यू खानी, दाल-भात सैमा,
हलुवा पूरी जगदम्बा भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै शिवानी।।
के मैं आया गोल्ज्यू मेरा, के मैं आया सैमा,
के मैं आयी जगदम्बा भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै शिवानी।।
घोड़ा चढ़ी गोल्ज्यू आया, हिरण में सैमा,
शेर चढ़ी जगदम्बा भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै भवानी।।
के दीन्हाळ गोल्ज्यू मेरा, के दीन्हाळ सैमा,
के दीछी जगदम्बा भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै शिवानी।।
न्याय दिनी गोल्ज्यू मेरा, अन्न-धन सैमा,
सुख-शांतोष अम्बा भवानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै भवानी।।
उत्तराखंड देवों की निशानी,
शिवज्यूँ संग बैठी रै भवानी।।
उत्तराखंड देवों की निशानी उँचा डांडियों मा बैठी भवानी🙏गढवाली भजन || latest bhajan 2022
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
