कोई कहे तू काशी में है कोई कहे कैलाश

कोई कहे तू काशी में है कोई कहे कैलाश

कोई कहे तू काशी में है,
कोई कहे कैलाश।
जब-जब तुझे पुकारा बाबा,
तू था मेरे पास।।

तेरे बल से मैं बलवान,
बाबा तू मेरा भगवान।
तेरे चरणों में ही रहना,
जब तक मेरे तन में प्राण।।

मेरे बाबा, मेरे बाबा,
मेरे बाबा भोले बाबा।
मेरे बाबा, मेरे बाबा,
मेरे बाबा भोले बाबा।।

मेरी चिंता में यूँ जागे,
फिर न सोये तेरे नैना।
मुझसे पहले मेरे दुख में,
बाबा रोये तेरे नैना।।

गाऊँ क्या तेरा गुणगान,
बाबा तू मेरी मुस्कान।
तेरे चरणों में ही रहना,
जब तक मेरे तन में प्राण।।

मेरे बाबा, मेरे बाबा,
मेरे बाबा भोले बाबा।
मेरे बाबा, मेरे बाबा,
मेरे बाबा भोले बाबा।।

जब तक सर पे तेरा हाथ,
दिन से उजली मेरी रात।
मेरा क्या बिगड़ेगा बाबा,
मुझपे तेरा आशीर्वाद।।

तू धन है, मैं धनवान,
बाबा तू मेरा अभिमान।
तेरे चरणों में ही रहना,
जब तक मेरे तन में प्राण।।

मेरे बाबा, मेरे बाबा,
मेरे बाबा भोले बाबा।
मेरे बाबा, मेरे बाबा,
मेरे बाबा भोले बाबा।।

तेरे बल से मैं बलवान,
बाबा तू मेरा भगवान।
तेरे चरणों में ही रहना,
जब तक मेरे तन में प्राण।।

मेरे बाबा, मेरे बाबा,
मेरे बाबा भोले बाबा।
मेरे बाबा, मेरे बाबा,
मेरे बाबा भोले बाबा।।


[भोले बाबा स्पेशल भजन] कोई कहे तू काशी में है | कोई कहे कैलाश..||Bhole Baba Bhajan ......

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post