लगा दो सखी मैया को काजल को टीको
लगा दो सखी मैया को काजल को टीको
लगा दो सखी मैया को,
काजल का टीका,
सखी लगा दो टीका,
सखी लगा दो टीका,
लगा दो सखी मैया को,
काजल का टीका।
सुंदर मुखड़ा नज़र न लागे,
सुंदर मुखड़ा नज़र न लागे,
रूप चाँद को फीका,
लगा दो सखी मैया को,
काजल का टीका।
शीश मुकुट माथे पर बिंदिया,
शीश मुकुट माथे पर बिंदिया,
पहराए परम पवित्रा,
लगा दो सखी मैया को,
काजल का टीका।
मेंहदी महावर कुमकुम रोली,
मेंहदी महावर कुमकुम रोली,
लाल है मैया जी को,
लगा दो सखी मैया को,
काजल का टीका।
चढ़े नारियल लाल चुनरिया,
चढ़े नारियल लाल चुनरिया,
जलता दीपक घी का,
लगा दो सखी मैया को,
काजल का टीका।
लगा दो सखी मैया को,
काजल का टीका,
सखी लगा दो टीका,
सखी लगा दो टीका,
लगा दो सखी मैया को,
काजल का टीका।
काजल का टीका,
सखी लगा दो टीका,
सखी लगा दो टीका,
लगा दो सखी मैया को,
काजल का टीका।
सुंदर मुखड़ा नज़र न लागे,
सुंदर मुखड़ा नज़र न लागे,
रूप चाँद को फीका,
लगा दो सखी मैया को,
काजल का टीका।
शीश मुकुट माथे पर बिंदिया,
शीश मुकुट माथे पर बिंदिया,
पहराए परम पवित्रा,
लगा दो सखी मैया को,
काजल का टीका।
मेंहदी महावर कुमकुम रोली,
मेंहदी महावर कुमकुम रोली,
लाल है मैया जी को,
लगा दो सखी मैया को,
काजल का टीका।
चढ़े नारियल लाल चुनरिया,
चढ़े नारियल लाल चुनरिया,
जलता दीपक घी का,
लगा दो सखी मैया को,
काजल का टीका।
लगा दो सखी मैया को,
काजल का टीका,
सखी लगा दो टीका,
सखी लगा दो टीका,
लगा दो सखी मैया को,
काजल का टीका।
माता भजन - लगा दो सखी मईया को काजल को टीको - Dimpal Bhumi Bhajan | Devi Bhajan | Mata Bhajan Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
