हो मेरे बाबा तेरी हो रही जय जय कार बालाजी
हो मेरे बाबा तेरी हो रही जय जय कार बालाजी
हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जयकार,
जगत में डंका बाज रहया।।
तेरा मेंहदीपुर में डेरा,
बण रहया धाम स्वर्ग सा तेरा।
हो मेरे बाबा संग प्रेतराज सरकार,
जगत में डंका बाज रहया।
हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जयकार,
जगत में डंका बाज रहया।।
संकटमोचन नाम तुम्हारा,
बणते दुखियों का सहारा।
हो मेरे बाबा कर दयो नै बेड़ा पार,
जगत में डंका बाज रहया।
हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जयकार,
जगत में डंका बाज रहया।।
जो तेरे दर आ अर्जी लावे,
वो मन की मुरादे पावे।
हो मेरे बाबा मेरा कर दो नै उधार,
जगत में डंका बाज रहया।
हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जयकार,
जगत में डंका बाज रहया।।
गुरु मुरारी तेरे चरणन का दासा,
पलट दो जीवन का पासा।
हो मेरे बाबा ये आशा करते नर-नार,
जगत में डंका बाज रहया।
हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जयकार,
जगत में डंका बाज रहया।।
जय जयकार,
जगत में डंका बाज रहया।।
तेरा मेंहदीपुर में डेरा,
बण रहया धाम स्वर्ग सा तेरा।
हो मेरे बाबा संग प्रेतराज सरकार,
जगत में डंका बाज रहया।
हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जयकार,
जगत में डंका बाज रहया।।
संकटमोचन नाम तुम्हारा,
बणते दुखियों का सहारा।
हो मेरे बाबा कर दयो नै बेड़ा पार,
जगत में डंका बाज रहया।
हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जयकार,
जगत में डंका बाज रहया।।
जो तेरे दर आ अर्जी लावे,
वो मन की मुरादे पावे।
हो मेरे बाबा मेरा कर दो नै उधार,
जगत में डंका बाज रहया।
हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जयकार,
जगत में डंका बाज रहया।।
गुरु मुरारी तेरे चरणन का दासा,
पलट दो जीवन का पासा।
हो मेरे बाबा ये आशा करते नर-नार,
जगत में डंका बाज रहया।
हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जयकार,
जगत में डंका बाज रहया।।
Mere Baba Teri Ho Rahe [Full Song] Balaji Had Kar Di
ऐसे ही अन्य हरियाणवी सोंग्स के Hariyanavi Folk Songs लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य हरियाणवी सोंग्स के Hariyanavi Folk Songs लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हरियाणवी भाषा के ट्रेंडिंग सोंग भी देखिये
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
