मेंहदीपुर में चाली जाईए हरियाणवी बालाजी भजन

मेंहदीपुर में चाली जाईए हरियाणवी बालाजी भजन

मेंहदीपुर में चाली जाईए,
बालाजी की अर्जी लाइए,
सच्चे मन तं ध्यान लगाईए,
रोग कटेगा तेरा है..

हो प्रेतराज दयावान घणे सं,
दया करंगे तेरे प,
आज्या गा हे तरस बाहण यो,
भोले भाले चेहरे प,
हे चरणों के महा शीश झुकाईए,
रो क न दखड़ा सुणाईए,
सच्चे मन तं ध्यान लगाईए,
रोग कटेगा तेरा है..

मेंहदीपुर में चाली जाईए,
बालाजी की अर्जी लाइए,
सच्चे मन तं ध्यान लगाईए,
रोग कटेगा तेरा है..

भैरव बाबा मान रखेंगे,
सुण लें तेरी पुकार सखी,
पूर्णमासी मेंहदीपुर में,
ऐसा लगे दरबार सखी,
बालाजी संग प्रीत लगाईए,
घंटा और घड़ियाल बजाईए,
सच्चे मन तं ध्यान लगाईए,
रोग कटेगा तेरा है..

मेंहदीपुर में चाली जाईए,
बालाजी की अर्जी लाइए,
सच्चे मन तं ध्यान लगाईए,
रोग कटेगा तेरा है..

शनिवार और मंगल के दिन,
रोगी की सुणवाई हो,
हाथ जोड़ के संकट नाचे,
घाटे में रिहाई हो,
छिंटा लगवाए जा लगवाईए,
जो बुझा वो बात बताईए,
सच्चे मन तं ध्यान लगाईए,
रोग कटेगा तेरा है..

मेंहदीपुर में चाली जाईए,
बालाजी की अर्जी लाइए,
सच्चे मन तं ध्यान लगाईए,
रोग कटेगा तेरा है..

अशोक भक्त तन्ने,
घाटे में मिल जाया,
और बता के चहाव हे,
कलियुग में एक वही साहरा,
क्यूं ना प्रीत लगाव हे,
शब्द नरेंद्र के सुण आईए,
तुं भी झुम-झुम के गाईए,
सच्चे मन तं ध्यान लगाईए,
रोग कटेगा तेरा है..

मेंहदीपुर में चाली जाईए,
बालाजी की अर्जी लाइए,
सच्चे मन तं ध्यान लगाईए,
रोग कटेगा तेरा है..



NARENDAR KAUSHIK HARYANVI BHAJAN | Mehndipur Me Chali Jaiye | LIVE BHAJAN | New Balaji Bhakti Song

ऐसे ही अन्य हरियाणवी सोंग्स के Hariyanavi Folk Songs लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post