गुरुदेव के चरणों में मेरा बारम्बार प्रणाम है

गुरुदेव के चरणों में मेरा बारम्बार प्रणाम है

गुरुदेव के चरणों में मेरा बारंबार प्रणाम है,
गुरु कृपा से बनते मेरे बिगड़े सब काम हैं ॥१॥

गुरु है ब्रह्मा, गुरु है विष्णु, गुरु मेरे शिव शंकर हैं,
"तमसो मा ज्योतिर्गमय" की लौ जगाते अंदर हैं ॥
लौ जगाते अंदर हैं...
गुरुदेव के चरणों में मेरा बारंबार प्रणाम है ॥२॥

गुरु कुम्हार है, शीष कुंभ है, गढ़ी-गढ़ी काढ़े खोट,
अंदर हाथ सहार दे, बाहर बहाए चोट ॥
बाहर बहाए चोट...
गुरुदेव के चरणों में मेरा बारंबार प्रणाम है ॥३॥

गुरु की महिमा का करते, सारे वेद बखान हैं,
राम, कृष्ण और संत जनों ने लिया गुरु से ज्ञान है ॥
लिया गुरु से ज्ञान है...
गुरुदेव के चरणों में मेरा बारंबार प्रणाम है ॥४॥

बड़े भाग्य से गुरु मिले, गुरु कृपा का प्रसाद मिला,
बुद्धि विवेक दे तार दिया, आत्मतत्व का सार मिला ॥
आत्मतत्व का सार मिला...
गुरुदेव के चरणों में मेरा बारंबार प्रणाम है ॥५॥



Gurudev ke charnon mein mera......गुरुदेव के चरणों में मेरा...

ऐसे ही अन्य हरियाणवी सोंग्स के Hariyanavi Folk Songs लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post