मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए

मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए


मैया रानी के भवन में
हम दीवाने हो गए
हम दीवाने हो गए माँ
हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में
हम दीवाने हो गए

एक तो माँ के पैर सुंदर
दूसरा पायल सजी
तीसरा महावर लगा है
हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में
हम दीवाने हो गए

एक तो माँ का रूप सुंदर
दूसरा साड़ी सजी
तीसरा गोटा लगा है
हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में
हम दीवाने हो गए

एक तो माँ के हाथ सुंदर
दूसरा चूड़ी सजी
तीसरा मेहंदी लगी है
हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में
हम दीवाने हो गए

एक तो माँ का गला सुंदर
दूसरा माला सजी
तीसरा माँ का मुस्कुराना
हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में
हम दीवाने हो गए

एक तो माँ के कान सुंदर
दूसरा झुमके सजे
तीसरा नथनी सजी है
हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में
हम दीवाने हो गए

एक तो माँ का माथा सुंदर
दूसरा बिंदिया लगी
माँग में सिंदूर लगा है
हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में
हम दीवाने हो गए

एक तो माँ का भोग सुंदर
दूसरा पूरी सजी
तीसरा नारियल सजा है
हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में
हम दीवाने हो गए

मैया रानी के भवन में
हम दीवाने हो गए
हम दीवाने हो गए माँ
हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में
हम दीवाने हो गए


मईया रानी के भवन में हम दिवाने हो गये | Maiya Rani Ke Bhawan Mein Hum Deewane Ho Gaye | Mata Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post