हाथ जोड़ चरणों में करता नमन बालाजी
हाथ जोड़ चरणों में करता नमन बालाजी
हाथ जोड़ चरणों में,
करता नमन,
बालाजी स्वीकार करो ये,
श्रद्धा सुमन..
स्वर्ग से नजारा प्यारा,
मेंहदीपुर धाम का,
दर्शन करने जावै,
दुनिया बाबा हनुमान का।
कटता है संकट वहां,
पल में तमाम का,
बोलते जयकारा भक्त,
बजरंग तेरे नाम का।
भक्त कीर्तन करते वहां,
ब्राह्मण करें हवन,
बालाजी स्वीकार करो ये,
श्रद्धा सुमन..
शीश पे मुकुट सज्या,
हीरे मोती जड़े,
मोती की माला गले में,
कानों में कुण्डल बड़े।
गाते हैं महिमा इनकी,
धर्मग्रंथ बड़े-बड़े,
एक ओर लक्ष्मण जी,
सीता संग राम खड़े।
नाचें लोग-लुगाई,
गाकर बाबा तेरे भजन,
बालाजी स्वीकार करो ये,
श्रद्धा सुमन..
दुनिया भर के नर-नारी,
ध्वजा और चढ़ावें लंगोट,
बालाजी महारे संकट काटो,
कहें पायाँ में लोट-लोट।
करना मुराद पूरी,
बालाजी तेरा लावें रोट,
हम भक्तों को कलयुग में है,
बजरंगी तेरी ओट।
थारी माँ सती साधवी,
पिता पवन-सुत जन,
बालाजी स्वीकार करो ये,
श्रद्धा सुमन..
सतगुरु आलू सिंह,
कर गए प्रस्थान बाबा,
उनके चेले भक्त मुरारी,
गंधर्व समान बाबा।
नरेंद्र कौशिक भी गावै,
तेरा ही गुणगान बाबा,
संकटमोचन तेरी शरण में,
आया जयभगवान बाबा।
तुम दर्श दिखाओ मुझको,
होके प्रसन्न,
बालाजी स्वीकार करो ये,
श्रद्धा सुमन..
हाथ जोड़ चरणों में,
करता नमन,
बालाजी स्वीकार करो ये,
श्रद्धा सुमन..
करता नमन,
बालाजी स्वीकार करो ये,
श्रद्धा सुमन..
स्वर्ग से नजारा प्यारा,
मेंहदीपुर धाम का,
दर्शन करने जावै,
दुनिया बाबा हनुमान का।
कटता है संकट वहां,
पल में तमाम का,
बोलते जयकारा भक्त,
बजरंग तेरे नाम का।
भक्त कीर्तन करते वहां,
ब्राह्मण करें हवन,
बालाजी स्वीकार करो ये,
श्रद्धा सुमन..
शीश पे मुकुट सज्या,
हीरे मोती जड़े,
मोती की माला गले में,
कानों में कुण्डल बड़े।
गाते हैं महिमा इनकी,
धर्मग्रंथ बड़े-बड़े,
एक ओर लक्ष्मण जी,
सीता संग राम खड़े।
नाचें लोग-लुगाई,
गाकर बाबा तेरे भजन,
बालाजी स्वीकार करो ये,
श्रद्धा सुमन..
दुनिया भर के नर-नारी,
ध्वजा और चढ़ावें लंगोट,
बालाजी महारे संकट काटो,
कहें पायाँ में लोट-लोट।
करना मुराद पूरी,
बालाजी तेरा लावें रोट,
हम भक्तों को कलयुग में है,
बजरंगी तेरी ओट।
थारी माँ सती साधवी,
पिता पवन-सुत जन,
बालाजी स्वीकार करो ये,
श्रद्धा सुमन..
सतगुरु आलू सिंह,
कर गए प्रस्थान बाबा,
उनके चेले भक्त मुरारी,
गंधर्व समान बाबा।
नरेंद्र कौशिक भी गावै,
तेरा ही गुणगान बाबा,
संकटमोचन तेरी शरण में,
आया जयभगवान बाबा।
तुम दर्श दिखाओ मुझको,
होके प्रसन्न,
बालाजी स्वीकार करो ये,
श्रद्धा सुमन..
हाथ जोड़ चरणों में,
करता नमन,
बालाजी स्वीकार करो ये,
श्रद्धा सुमन..
भजन सम्राट श्री नरेंद्र कौशिक जी द्वारा गाया हुआ का बहुत ही शानदार भजन हाथ जोड चरणों मै करता नमन
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
