दर्शन दिखा दो मुझे माँ शेरोवाली
दर्शन दिखा दो मुझे माँ शेरोवाली
हाथ में त्रिशूल और,
शेर की सवारी,
दुखियों के दुःख पाप,
को हरने वाली,
दर्शन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।
करुणामयी और,
ममतामयी हो,
करती दया है तू,
दयामयी हो,
चण्डी का रूप,
धारण करने वाली,
दर्शन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।
मझधार में फँस गई,
मेरी नैया,
निकलती नहीं,
निकालो मेरी मैया,
बनाती है बिगड़ी,
तू माँ भद्रकाली,
दर्शन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।
नहीं कोई शोहरत,
न शख्सियत है मेरी,
चमका दे ज़िंदगी,
खूब हैसियत है तेरी,
लाखों करोड़ों भक्तों के,
जीवन बदलने वाली,
दर्शन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।
हाथ में त्रिशूल और,
शेर की सवारी,
दुखियों के दुःख पाप,
को हरने वाली,
दर्शन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।
शेर की सवारी,
दुखियों के दुःख पाप,
को हरने वाली,
दर्शन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।
करुणामयी और,
ममतामयी हो,
करती दया है तू,
दयामयी हो,
चण्डी का रूप,
धारण करने वाली,
दर्शन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।
मझधार में फँस गई,
मेरी नैया,
निकलती नहीं,
निकालो मेरी मैया,
बनाती है बिगड़ी,
तू माँ भद्रकाली,
दर्शन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।
नहीं कोई शोहरत,
न शख्सियत है मेरी,
चमका दे ज़िंदगी,
खूब हैसियत है तेरी,
लाखों करोड़ों भक्तों के,
जीवन बदलने वाली,
दर्शन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।
हाथ में त्रिशूल और,
शेर की सवारी,
दुखियों के दुःख पाप,
को हरने वाली,
दर्शन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।
दर्शन दिखा दो मुझे माँ शेरोवाली || Darshan Dikha Do Mujhe Maan Sherovali || Video by Mahesh Kr Monu
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
