मैया मन खो गया है मेरा तेरे ऊंचे पहाड़ों में

मैया मन खो गया है मेरा तेरे ऊंचे पहाड़ों में


मैया मन खो गया है मेरा,
तेरे ऊँचे पहाड़ों में,
बड़ी दूर से आया हूँ माँ,
तेरे दर्श की आशा में,
मैया मन खो गया है मेरा,
तेरे ऊँचे पहाड़ों में।

तेरी मर्ज़ी पे आया हूँ माँ,
अब अर्जी हमारी है,
तेरी कृपा दिखा देना माँ,
सारे कष्ट मिटा दे मैया,
मैया मन खो गया है मेरा,
तेरे ऊँचे पहाड़ों में।

तेरे चरणों की धूल से माँ,
सारे जग में उजाला है,
‘लखु’ तेरे भरोसे है माँ,
अब दर्श दिखा दे मैया,
मैया मन खो गया है मेरा,
तेरे ऊँचे पहाड़ों में।

मैया मन खो गया है मेरा,
तेरे ऊँचे पहाड़ों में,
बड़ी दूर से आया हूँ माँ,
तेरे दर्श की आशा में,
मैया मन खो गया है मेरा,
तेरे ऊँचे पहाड़ों में।


नवरात्रि स्पेशल भजन | मैया मन खो गया है मेरा | Maiya Man Kho Gaya He Mera | Mata Rani Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post