ओ मेरी शेरा वाली मईयां आजा एक बार दर्श दिखा

ओ मेरी शेरा वाली मईयां आजा एक बार दर्श दिखा


ओ मेरी शेरावाली मैया,
आजा एक बार दरस दिखा।

तेरी सेवा में माँ अम्बे,
लाए बाग से फूल,
जो तुमको प्रसन्न हो मैया,
करना वही कबूल,
ओ मेरी ज्योता वाली मैया,
आजा एक बार दरस दिखा।

सोने चाँदी के कंगन हम,
लाए माँ बनवा,
सुन्दर सुन्दर हाथों में माँ,
पहनो ये करवा,
ओ मेरी पहाड़ा वाली मैया,
आजा एक बार दरस दिखा।

मांग भरन सिन्दूर लाए,
और माथे की बिंदिया,
छम छम करती पायल और,
तेरी लाल चुनर मैया,
ओ मेरी महरा वाली मैया,
आजा एक बार दरस दिखा।

श्रृंगार तेरे सोलह करूँ,
तू ना करियो देरी,
भजन सुरेन्द्र गाएगा,
तू आना माँ मेरी,
ओ मेरी लाटा वाली मैया,
आजा एक बार दरस दिखा।

ओ मेरी शेरावाली मैया,
आजा एक बार दरस दिखा।


Maiya More Angna Daras Dikha By Narendra Chanchal

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post