हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी अम्ब विमल मति दे
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी अम्ब विमल मति दे
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी,
अंब विमल मति दे,
जग सिरमौर बनाए भारत,
वह बल विक्रम दे,
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी,
अंब विमल मति दे।
साहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग तपोमय कर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
स्वाभिमान भर दे,
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी,
अंब विमल मति दे।
लव कुश ध्रुव प्रह्लाद बने हम,
मानवता का त्रास हरे हम,
सीता सावित्री दुर्गा मां,
फिर घर घर भर दे,
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी,
अंब विमल मति दे।
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी,
अंब विमल मति दे,
जग सिरमौर बनाए भारत,
वह बल विक्रम दे,
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी,
अंब विमल मति दे।
अंब विमल मति दे,
जग सिरमौर बनाए भारत,
वह बल विक्रम दे,
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी,
अंब विमल मति दे।
साहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग तपोमय कर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
स्वाभिमान भर दे,
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी,
अंब विमल मति दे।
लव कुश ध्रुव प्रह्लाद बने हम,
मानवता का त्रास हरे हम,
सीता सावित्री दुर्गा मां,
फिर घर घर भर दे,
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी,
अंब विमल मति दे।
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी,
अंब विमल मति दे,
जग सिरमौर बनाए भारत,
वह बल विक्रम दे,
हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी,
अंब विमल मति दे।
हे हंस वाहिनी ज्ञान दायिनी || सरवस्वती वंदना || बसंत पंचमी पूजा || He Hans Vahini Gyan Dayini
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
