हैं घूंघर वाले बाल मेरे ललना के

हैं घूंघर वाले बाल मेरे ललना के

हैं घूंघर वाले बाल मेरे ललना के।।
ताऊ भी रहसा, बाबा भी रहसा,
रहसा सब परिवार मेरे ललना का,
हैं घूंघर वाले बाल मेरे ललना के।।

जीजा जी रहसा, मामा भी रहसा,
रहसा सब परिवार मेरे ललना का,
हैं घूंघर वाले बाल मेरे ललना के।।

बूआ लाई उसका कुर्ता टोपी,
फूफा लाया गलहार मेरे ललना का,
हैं घूंघर वाले बाल मेरे ललना के।।

मामी तो लाई उसका घोड़ा डोला,
मामा लाया जोड़े साथ मेरे ललना के,
हैं घूंघर वाले बाल मेरे ललना के।।

नाना आये उस पै मोहरें बारीं,
नानी ने भेजी मोती माल मेरे ललना की,
हैं घूंघर वाले बाल मेरे ललना के।।



सोहर II SOHAR II सर पे घुंघर वाले बाल, मेरो लला के II Sir pe ghunghar wale baal / सोहर गीत

ऐसे ही अन्य हरियाणवी सोंग्स के Hariyanavi Folk Songs लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post