आओगे जब तुम ओ सांवरे दिल के द्वार
आओगे जब तुम ओ सांवरे दिल के द्वार
आओगे जब तुम, ओ सांवरे, दिल के द्वार खुलेंगे,
आंखों में आंसू, आंखों में आंसू, इंतज़ार के।।
तुमसे कब हम मिलेंगे...
असूंवन से चरण पखारूंगा, दिल की नज़र से निहारूंगा,
क्या मैं करूं अर्पण तुझको, तन-मन तुम पर वारूंगा।।
पूजा तेरी, जानूं नहीं, कैसे करूं,
आंखों में सपने, आंखों में सपने हैं दीदार के।।
तुमसे कब हम मिलेंगे...
बाहों में झूला झुलाऊंगा, दरबार तेरा लगाऊंगा,
आसन नहीं है मखमल का, पलकों पे तुझको बिठाऊंगा।।
सेवा तेरी, जानूं नहीं, कैसे करूं,
लब भी हैं सूखे, लब भी हैं सूखे, तुम्हें पुकार के।।
तुमसे कब हम मिलेंगे...
सब तुम्हें फूलों से सजाते हैं, खुशबू से तुझे महकाते हैं,
मेरे जैसे दीवाने तो, भजनों से तुझे रिझाते हैं।।
दौलत मेरी, बस है यही, मेरे प्रभु,
‘सोनू’ सुनाए, ‘सोनू’ सुनाए गीत प्यार के।।
तुमसे जब हम मिलेंगे...
आंखों में आंसू, आंखों में आंसू, इंतज़ार के।।
तुमसे कब हम मिलेंगे...
असूंवन से चरण पखारूंगा, दिल की नज़र से निहारूंगा,
क्या मैं करूं अर्पण तुझको, तन-मन तुम पर वारूंगा।।
पूजा तेरी, जानूं नहीं, कैसे करूं,
आंखों में सपने, आंखों में सपने हैं दीदार के।।
तुमसे कब हम मिलेंगे...
बाहों में झूला झुलाऊंगा, दरबार तेरा लगाऊंगा,
आसन नहीं है मखमल का, पलकों पे तुझको बिठाऊंगा।।
सेवा तेरी, जानूं नहीं, कैसे करूं,
लब भी हैं सूखे, लब भी हैं सूखे, तुम्हें पुकार के।।
तुमसे कब हम मिलेंगे...
सब तुम्हें फूलों से सजाते हैं, खुशबू से तुझे महकाते हैं,
मेरे जैसे दीवाने तो, भजनों से तुझे रिझाते हैं।।
दौलत मेरी, बस है यही, मेरे प्रभु,
‘सोनू’ सुनाए, ‘सोनू’ सुनाए गीत प्यार के।।
तुमसे जब हम मिलेंगे...
Aaoge Jab तुम ओ सांवरे || Latest Devotional Song || 2015 || Pujya Jaya Kishori Ji,Chetna