हम हैं श्याम जू के, श्यामा जू हमारी हैं, हम हैं अपनी जू के, प्यारी जू हमारी हैं, हम हैं राधे जू के, राधे जू हमारी हैं, हम हैं श्याम जू के, श्यामा जू हमारी है।
हम हरिदासन के दास, इष्ट मेरी श्री हरीदास दुलारी है, हम हैं श्याम जू के, श्यामा जू हमारी हैं, हम हैं राधे जू के, राधे जू हमारी हैं, हम हैं श्याम जू के, श्यामा जू हमारी है।
श्यामा प्यारी, कुञ्ज बिहारी, जय जय श्री हरिदास दुलारी, हम हैं अपनी श्याम जू के, श्यामा जू हमारी हैं, हम हैं अपनी राधे जू के, राधे जू हमारी हैं, हम हैं अपनी श्याम जू के, श्यामा जू हमारी है।
वृन्दावन के वृक्ष को, मर्म ना जाने कोय, डाल डाल और पात पात पे, राधे राधे होय, हम हैं अपनी श्याम जू के, श्यामा जू हमारी हैं, हम हैं अपनी राधे जू के, राधे जू हमारी हैं, हम हैं अपनी श्याम जू के,
Chitra Vichitra Ji Maharaj Bhajan Lyrics in Hindi
श्यामा जू हमारी है। श्यामा प्यारी कुञ्ज बिहारी, जयजय श्री हरिदास दुलारी।
मीठे रस से भरयोड़ी, राधा रानी लागे, म्हाने खारो खारो, जमुना जी रो पाणी लागे।
यमुना जी तो कारी कारी, राधा गौरी गौरी, वृन्दावन में धूम मचावै, बरसाने की छोरी, बृज धाम राधे जू की, रजधानी लागै, म्हाने खारो खारो, जमुना जी रो पाणी लागे।
ना भावे म्हाने माखन मिश्री, अब ना कोई मिठाई, म्हारी जीभड़िया ने भावे, राधा नाम मलाई, वृषभान की लली तो, गुड़ धानी लागे, म्हाने खारो खारो, जमुना जी रो पाणी लागे।
राधा राधा नाम रटत है, जे नर आठों याम, तिनकी बाधा दूर करत है, राधा को घनश्याम, राधा नाम में सुफल, जिंदगानी लागे, हाँ जिन्दगानी लागे, मीठे रस से भरयोड़ी, राधा रानी लागे, म्हाने खारो खारो, जमुना जी रो पाणी लागे।
Bhajan Tangs : बेस्ट राधा रानी भजन - हम है अपनी श्यामा जु के श्यामा जू हमारी है | Hum Hai Apni Shyama Ju Ke Shyama Ju Hamari Hai | Gopal Saawariya Mere Nand Lal Saawariya Mere | Mera Koi Na Sahara Bin Tere बाबा श्री चित्र विचित्र जी महाराज जी की मधुरवाणी में श्रवण करें !